बीते बुधवार की शाम तेज रफ़्तार के कहर ने दो ज़िन्दगीयों को मौत के घाट उतार दिया घटना किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क की है देर शाम अस्पताल से अपने परिजनों से मिलकर घर वापसी के दौरान की है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनमारी के नजदीक बाइक और स्कार्पियो का जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, मृतकों की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र की भौरादह पंचायत निवासी मोहम्मद आज़ाद उम्र करीब 16 वर्ष और मोहन कुमार दास उर्फ राहुल उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं इलाजरत घायल की पहचान मोहरमारी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक ‘सीमांचल मुखिया’ कॉमेडी यूट्यूब चैनल से जुड़े थे। घटना की ख़बर सुनते ही इलाके में मातम पसर गया है वही ज़िले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग सहमें हुए है।

Author: BIHARDESK KISHANGANJ
Post Views: 2