राजस्थान में ३ दिन इन्टरनेट सेवाएं बंद रहने के कारण लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा..
राजस्थान –
राजस्थान में उदयपुर की घटना के बाद तिन दिन तक मोबाइल इन्टरनेट सेवा बंद रही .
राजस्थान के सम्पूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्कि एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया बाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (एक्सेप्ट वॉइस कॉल ऑफ ऑल लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन एंड ब्रॉडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) पर लागू अस्थाई निषेधाज्ञा लगाई गयी .सरकार सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए थे , यदि कोई इन प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों से अभियोजित किया जा सकेगा.
वहीं प्रदेश में इंटरनेट बंद होने से लोगों को खासी दिक्क्त का समाना करना पड़ रहा है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. यही नहीं बाजार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो पाने के कारण दुकानदार व ग्राहकों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं प्रदेश में लगातार इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण करोड़ों रुपए के व्यापार का नुकसान हुआ है..