रिपोर्ट: एशियन टाइम्स, भोजपुर ब्यूरो
bihar भोजपुर (एशियन टाइम्स):
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनईदिया गांव के रामनगर टोला में बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जब पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला, उसकी बेटी और पोते को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गुलजारी राम (50) ने बताया कि उसकी 5 वर्षीय नातिन अंशु कुमारी घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस का एक लड़का आया और बोला कि वह भी खेलना चाहता है, लेकिन अंशु के इनकार पर उसने उसे थप्पड़ मार दिया। गुलजारी राम ने जब इसका विरोध किया, तो लड़का गुस्से में चला गया और कुछ देर बाद अपने परिजनों को लेकर लौट आया।
इसके बाद हमलावरों ने पहले 9 वर्षीय अंकुश कुमार की पिटाई की, फिर गुलजारी राम और उसकी 19 वर्षीय बेटी रीता कुमारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रीता को जमीन पर पटक-पटक कर मारा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से झगड़ा शांत कराया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
📞 हमसे जुड़ें: whatsapp.8860666199
www.asiantimes.in

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)