बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में झंडोत्तोलन करने पहुंचे पथ निर्माण मंत्री…

467

पटना : 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पहुंचे । यूनियन कार्यालय पहुंचे पथ निर्माण मंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और मौके पर उपस्थित सैकड़ों पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूनियन डेवलपमेंट और पत्रकार हितों पर चर्चा की।

राजधानी पटना के दक्षिणी मंदिर स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में पत्रकारों के बुलावे पर पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने झंडोत्तोलन करते हुए पत्रकारों को संबोधित किए। अपने संबोधन में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पत्रकार यूनियन डेवलपमेंट के के साथ-साथ पत्रकार हित को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी की । बिहार के पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पत्रकार यूनियन हमेशा पीड़ित के साथ खड़ा रहता है और मजबूती से उनकी बातों को रखता है। इसलिए पत्रकार यूनियन को और मजबूत होना होगा।

इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष राजेश ओझा ,महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष आकाश कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ,सचिव रजनीश कुमार ,उपाध्यक्ष आफताब आलम, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, इंद्रजीत डे, रंजीत डे सरोज कुमार, दिनेश कुमार, जय प्रकाश, आशीष गुप्ता, निषाद खान अधिवक्ता वानंद गिरि ,अधिवक्ता क्रांति कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार ,संजय चौधरी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here