दरअसल बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड के बीपीएस कालेज में इंटर की वार्षिक यानी 11वीं की परीक्षा 11 से 21 मई तक हुई। अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हो गई है। एक परीक्षार्थी ने उत्तर के बदले भोजपुरी गीत को ही लिख डाला है। ये राजा जाई बजारे ले ले आई एगो कोको-कोला…..खेसारी लाल यादव के भोजपुरी के इस बहुचर्चित गीत को परीक्षार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर लिख दिया है। अब यह पेपर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है | लोग इसे खूब ट्रोल भी कर रहे है | भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है |
वहीँ आपको बता दूँ कि परीक्षार्थी ने इसका विश्लेषण भी दिलचस्प रूप दे दिया है। अब यह उत्तर पुस्तिका इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वजह से कालेज और परीक्षार्थी दोनों सुर्खियों में हैं। हालांकि दैनिक जागरण वायरल उत्तर पुस्तिका की तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है। इस रोचक जवाब को देने वाले छात्र का नाम अखिलेश यादव है।