पटना. बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी कार्यालयों में तत्काल बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति नहीं दर्ज कराई जाएगी। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सभी सरकारी कार्यालयों में अस्थायी रूप से बयोमेट्रिक माध्यम से हाजरी बनाने की व्यवस्था को रोक दिया जाए।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि बिहार में बढ़ रहे कोविड संक्रमण की वजह से सभी सरकारी कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है कि अगले दो सप्ताह तक AEBAS एवं BBAS के माध्यम से पदाधिकारी और कर्मचारियों उपस्थिति नहीं दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि यह आदेश दो सप्ताह तक ही रहेगा। बाद में फिर कोविड प्रसार को देखते हुए आदेश जारी किया जाएगा।