PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। आज यानि 30 अगस्त मंगलावार को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है। ये बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। नीतीश कैबिनेट की ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण अजेंडों पर मुहर लग सकती है।
नीतीश कुमार की नेतृत्व में ये बैठक बुलाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में कई अजेंडों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक का समय 11 बजे से तय किया गया है। बिहार कैबिनेट की ये बैठक काफी ख़ास मानी जा रही है।
सभी की नजरें इस बैठक पर इस उम्मीद के साथ टिकी हुई है कि शायद रोजगार को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।