पूजा का प्रसाद खाने से हुआ फ़ूड पॉइज़न, 5 लोग अस्पताल में भर्ती

409
प्रसाद खाने से हुआ फ़ूड पॉइज़न

खबर सुपौल की है, जहां पूजा का प्रसाद खाने के बाद एक ही परिवार के 5 लोग बीमार हो गए हैं।घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात में पर्व था और रात में ही सभी ने पूजा का प्रसाद ग्रहण किया था। सुबह जब उनकी नींद खुली तो वे लोग चक्कर खाकर इधर-उधर गिरने लगे। उन्हें इस हाल में देखकर परिजनों की चिंता बढ़ गई और वे फ़ौरन सभी लोगों को अस्पताल ले गए।

घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के अर्रिया गांव के वार्ड नंबर 12 की है। सभी बीमार लोगों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है वहीं, अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुमन कुमारी ने बताया कि बीमार लोगों में फूड प्वाइजनिंग का लक्षण प्रतीत होता है। फ़िलहाल सभी की हालत बेहतर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बीमार लोगों में 40 साल के जुगल दास,10 साल के सुबोध कुमार, 50 साल की गुलिया देवी, 35 साल की धनेश्वरी देवी औऱ 15 साल के सुधीर कुमार शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनकी पूजा का प्रसाद खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here