पुलिस टीम शराब धंधेबाज को पकड़ने गई, लौटने के दौरान फायरिंग में सिपाही की मौत

272
फायरिंग में सिपाही की मौत

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद अपराधियों का मनोबल चरम पर है। खबर सिवान से आ रही हैं जहां बीती रात को शराब की छापामारी से लौटने के क्रम में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस के एक जवान की स्पॉट डेथ हो गई। मृतक जवान बाल्मीकि यादव हैं।

घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर की है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ मंगलवार की रात सिसवन थाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने चार जवानों के साथ ग्यासपुर गांव में शराब की छापेमारी करने गए थे। पुलिस ने ग्यासपुर गांव के पास एक घर में छापेमारी भी की। वहीं लौटने के दौरान बाजार के पास कुछ बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

इस घटना में पुलिस जवान बाल्मीकि यादव को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, गांव का एक शख्स भी इस घटना की चपेट में आ गया और उसे गोली लग गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने घर के बाहर सोया था। घटना के बाद उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं, मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here