पाकिस्तान : पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज

525

दुबई,05 फरवरी । सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का देहांत हो गया है। आपको बता दें कि उन्होंने 79 साल की उम्र में दुबई में अपनी अंतिम सांसे ली हैं। जानकारी के अनुसार, मुशर्रफ का अमेरिकी अस्पताल दुबई में इलाज चल रहा था। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स में मुशर्रफ के परिजनों के हवाले कहा गया है कि उन्होंने एमाइलॉयडोसिस के कारण आज दम तोड़ दिया। उन्हें कुछ हफ्तों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 1999 में सफल सैन्य तख्तापलट के बाद परवेज मुशर्रफ दक्षिण एशियाई राष्ट्र के दसवें राष्ट्रपति थे।

मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। इसके पहले वो आर्मी चीफ भी रहे चुके थे। परवेज मुशर्रफ को करगिल की जंग के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था।

मुशर्रफ को मिली थी फांसी की सजा
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने ऐसी सजा सुनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here