पटना :अपराधियों का तांडव बाकरगंज की सोना मंडी में दिया लूट को अंजाम

346

पटना : पटना के बाकरगंज की सोना मंडी में बहुत बड़ी डकैती हुई है। हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को लूट लिया है। बताया जा रहा है कि चार झोलों में सोना भरकर अपराधी फरार हो गए। इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। कारोबारियों की माने तो डकैती की वारदात होती रही और दूर खड़े पुलिसवाले देखते रह गए। बाइक से सभी अपराधी आए और बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स दुकान में घुस गए। सभी ने हथियार के बल पर दुकान के सभी स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद वहां मौजूद गोल्ड को चार झोले में भरकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थाने के पुलिस पहुंच गयी है। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से कारोबारियों में आक्रोश है। कारोबारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की पुलिस सिर्फ शराब पकड़ने में लगी हुई है। जिसका फायदा उठाते हुए अपराधी कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं। इसके पहले दो दिन पूर्व ही पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र में भी ज्वेलरी दुकान में लूट हुई है। इसके बाद बाकरगंज में दिनदहाड़े स्वर्ण दुकान को लूट लिया गया। इस तरह की घटना से कारोबारियों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here