मेरठ (उत्तर प्रदेश): शहर के कसेरुखेड़ा स्थित आर्मी क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता मिला। सेना पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया और लंबी पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। जब युवक की पहचान हुई तो सभी हैरान रह गए — वह एक रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा और पेशे से इंजीनियर निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का नाम हिंद कुमार है और वह एक स्कूल छात्रा से प्रेम करता था। जब छात्रा के परिवार ने उनकी शादी कहीं और तय कर दी, तो यह समाचार हिंद कुमार को भीतर तक तोड़ गया। भावनात्मक आघात ने उसे मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया और उसने नशे की लत पकड़ ली। धीरे-धीरे वह वास्तविकता से कटता गया और अपनी पहचान तक भूलने लगा।
सेना क्षेत्र में उसकी उपस्थिति से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और उसे पकड़कर मानसिक स्थिति का आकलन किया गया। वर्तमान में उसका इलाज मुजफ्फरनगर में एक मानसिक योग विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







