ट्विन टावर ध्वस्त, 12 सेकेंड में सात-आठ मीटर ऊंची इमारत बनी धुल

मलबे में तब्दील हुआ twin tower

ये बड़ी खबर नॉएडा से आ रही हैं जहां धमाके से ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है। ऐसे में भष्टाचार की इमारत ट्विन टावर मलबे में तब्दील हो गयी है।

देखते ही देखते मात्र 12 सेकेंड में कुतुबमिनार से सात-आठ मीटर ऊंची इमारत को मलबे के ढेर में बदल दिया गया. इसी के साथ भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए सुपरटेक ट्विन टावर्स को इतिहास में दर्ज कर दिया.

इंडिया में पहली बार इस तरह से इमारत को ध्वस्त होते देखने के लिए नोएडा ट्विन टावर के पास लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी

कुछ सेकंड में मलबे में तब्दील हो गई करप्शन की इमारत

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल