इन लोगो की करिये पूजा अर्चना,सफलता चूमेगी कदम, मिलेगी उन्नति

200

गरुड़ पुराण में जीवन को सफल बनाने के भी कई मंत्र दिए गए हैं जिनके अर्थ यदि किसी व्यक्ति ने जान लिए तो वह जीवन के हर पड़ाव में सफल हो सकता है। गरुड़ पुराण के एक श्लोक में इस बात का वर्णन किया गया है कि कैसे लोगों की पूजा-अर्चना उन्नति और सफलता के मार्ग पर ले जा सकती है।

1.भगवान विष्णु की भक्ति

भगवान विष्णु अपने भक्तों के सभी दुःखों को खत्म करके उनके जीवन में सुख-शांति प्रदान करते हैं। यदि कोई मनुष्य रोज अपने दिन की शुरुआत भगवान विष्णु की भक्ति से करता है तो उसे अपने काम में सफलता मिलती है। ऐसा नहीं है कि जिस दिन आप किसी नए काम से जा रहे हों उसी दिन भगवान के आगे हाथ जोड़ लेने से काम बन जाएगा. यदि आप जीवनभर सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं तो भगवान विष्णु की नियमित पूजा करें, इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि पूजा अर्चना से पहले स्नान कर शुद्ध होना आवश्यक है।

एकादशी व्रत

ग्रंथों और पुराणों में एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ बताया गया है। पुराणों के अनुसार जो भी व्यक्ति प्रत्येक एकादशी को पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ व्रत रखता है उसे इसका शुभ फल हमेशा प्राप्त होता है। यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो एकादशी का व्रत जरूर रखें। इसमें जुआ खेलना, मदिरा पान, हिंसा और दूसरों की बुराई करना वर्जित है।

घर में गंगाजल

कलयुग में बहने वाली नदियों में गंगा का जल सर्वश्रेष्ठ माना गया है, यह बुरे कर्मों से मुक्त करना वाला माना जाता है। यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो घर में गंगाजल अवश्य रखें। किसी भी कार्य को करने से पहले गंगा मां की पूजा करें और गंगाजल को अपने ऊपर छिड़ककर ही घर से बाहर निकलें।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा लगभग हर घर में मिल जाता है, तुलसी को भगवान का ही रूप माना जाता है। यह एक औषधीय पौधा भी है, तुलसी का पौधा घर में अवश्य होना चाहिए। तुलसी के पौधे को रोज़ स्नान के बाद जल देने और शाम को दिया जलाने का अत्यधिक महत्व है। रोज़ भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद तुलसी के पत्ते को उनके प्रसाद में रखें।

ज्ञानी मनुष्य का हमेशा सम्मान

यदि आप वाकई सफल होना चाहते हैं तो ज्ञानी मनुष्य का हमेशा सम्मान करना सीखें. किसी भी ज्ञानी मनुष्य का मज़ाक उड़ाना अपनी सफलता की राह में अड़चन पैदा करने जैसा है। ज्ञानी मनुष्य के संपर्क में रहकर उनसे सीख लेनी चाहिए, जो भी व्यक्ति ऐसा करता है वह जीवन में हर परेशानी का सामना आसानी से कर लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here