आर्थिक तंगी दूर करनी है, मंगलवार के दिन करे बस ये एक उपाय

897

हिंदू धर्म के सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी देवी-देवता को समर्पित है और आज मंगलवार है। इस दिन हनुमान जी का पूजन करने से जातक के जीवन में आ रहे सभी संकटों व परेशानियों का नाश होता है। मान्यता है कि यदि आप लाख कोशिशों के बाद भी आर्थिक समस्या से छुटकारा नहीं पा रहे तो मंगलवार के दिन किया गया एक विशेष उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है।अगर आप जीवन में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन पैर में काला धागा बांधें। कहते हैं कि पैर में काला धागा बांधने से आर्थिक लाभ मिलता है। ध्यान रखें कि काला धागा हमेशा दाहिने पैर में बांधना चाहिए और इसे बांधने से बुरी नजर भी दूर होती है। साथ ही आपके आस-पास नेगेटिविटी भी खत्म होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।इतना ही नहीं पैर में काला धागा बांधना स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभकारी माना गया है। जिन लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती है उन्हें पैेर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए। इससे आपकी पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। काला धागा बांधते वक्त ध्यान रखें कि उस पैर में किसी अन्य रंग का धागा नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here