पटना :लूट हत्या मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाएं

372
  1. PATNA: लूट हत्या मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाएं. बिहार के अलग अलग राज्यों मे हो तो पटना के लोगो को कोई फर्क नहीं परता.अब बिहार की राजधानी में क्राइम काफी बढ़ गयी है। जिससे रोड पर आमलोगों का चलना खतरों से खाली नहीं है. अब अपराधियों का मनोबल इतना है आम लोगों के साथ-साथ कोई भी हो क्राइम करने वाले को कोई फर्क नहीं परता.सामने वाला जो उनके सामने हो शिकार होगया. इसमें ये देखना है की पटना पुलिस ज्यादा एक्टिव है की अपराधी.?। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हिंदी भवन के पास की है जहां अपराधियों ने पटना हाईकोर्ट में पदस्थापित झारखंड सरकार के अधिवक्ता देव कुमार पांडेय को निशाना बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here