Punjab News: संगरूर MP के ‘तिरंगा ना फहराने’ के बयान पर कांग्रेस हमला, राजा वारिंग कही यह बड़ी बात

224

Punjab News: संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने बीते दिनों केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा अभियान का विरोध करते हुए लोगों से अपील की कि अपने घरों और संस्थानों पर 15 अगस्त को केसरी झंडा लगाए. अब इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सिमरनजीत सिंह मान पर जमकर हमला बैला है. वारिंग ने कहा कि मान ने यह अपील करके राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की है.

केंद्र सरकार पर भी बोला हमला
तिरंगा एक राष्ट्रीय प्रतीक है और हर भारतीय को इसका सम्मान करना चाहिए. तिरंगे के सम्मान की रक्षा के लिए हजारों लोगों ने जिनमें से अधिकांश पंजाबी और सिख थे, अपने प्राणों की आहुति दे दी. जो लोग इसका अनादर करने की कोशिश कर रहे हैं वे हमारे शहीदों और उनकी शहादत का अनादर कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि कोई भी किसी को अपने घरों के ऊपर केसरी झंडा फहराने से नहीं रोकता है. हर सिख को केसरी रंग पर गर्व है और होना चाहिए क्योंकि यह खालसा की गौरवशाली भावना का प्रतीक है. वारिंग ने देश में विभाजनकारी नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है.

कल से तिरंगा यात्रा
इससे पहले सीएम भगवंत मान ने सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर कटाक्ष किया था. सीएम ने कहा कि सविंधान की कसम खाने वालों को तिरंगे से दिक्कत क्यों है? इस तरह का डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा. यह देश हमें शहीदों और पूर्वजों ने कुर्बानी देकर दिया है. वहीं वारिंग ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस अपने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नौ अगस्त से हर जिले में तिरंगा यात्रा आयोजित करेगी. पार्टी कार्यकर्ता और नेता हर जिले में 75 किलोमीटर की यात्रा निकालेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here