Arunachal Pradesh: कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले

401

ईटानगर, 2 october अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तिरप जिले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई।

राज्य में अब तक संक्रमण के 54,680 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 277 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से जान गंवाने वाले 19 लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली थी जबकि 45 मृतकों ने एक खुराक ली थी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 43 और लोग थी हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 53,974 हो गई। अरुणाचल प्रदेश में अभी 429 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: Asian times हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here