स्वतंत्रता दिवस पर तीन रंगों से बाबा महाकाल का हुआ श्रंगार

410

स्वतंत्रता दिवस के उत्सव पर बाबा महाकाल (Mahakal) भी तीन रंगों में रंगे दिखाई दिए। आज बाबा का श्रंगार तिरंगे के रंगों से किया गया। सुबह 3:00 बजे होने वाली भस्म आरती में महाकालेश्वर भगवान को केसरिया सफेद और हरे रंगों से श्रंगारित किया गया है।

बाबा महाकाल के श्रंगार के लिए केसरिया चंदन, सफेद और हरे रंग का उपयोग किया गया। बाबा महाकाल का श्रंगार को देखकर भक्तों में बाबा की भक्ति के साथ देशप्रेम की झलक दिखाई दी। श्रंगार में बाबा महाकाल के वस्त्र भी आज तिरंगे के रंग जैसे ही पहनाए गए। बाबा के श्रेगार के साथ ही पूरे महाकालेश्वर मंदिर को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है। मंदिर के शिखर पर भी तिरंगो की विद्युत सज्जा की गई।15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर भी हजारों भक्त ने बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। सुबह 3 बजे से ही लोग महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए। आज बाबा के तिरंगा श्रंगार के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here