बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन आवेदकों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो अपने ऐडमिट कार्ड बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक (2064), परिचार (215), सहायक अधीक्षक कारा (125) और सहायक अधिक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक-125 पद) के पदों को भरा जाएगा।
यह ध्यान रखने वाली बात है कि ऐडमिट कार्ड आवेदकों को ईमेल या डाक के जरिए नहीं भेजा जा रहा. परिक्षार्थियों को अपने ऐडमिट कार्ड बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा. ऐडमिट कार्ड पर आवेदक का नाम, परीक्षा केन्द्र की डीटेल और टाइमिंग आदि की जानकारी होगी. ऐडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसे परीक्षा के दौरान ले जाना जरूरी है इसके बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।