बालोद। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक और प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बालोद के दो नगर पालिक और 6 नगर पंचायतों को लेकर बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसी तरह बीजेपी ने दल्ली राजहरा नगर पालिका पार्षद के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव को लेकर मतदान किया जाना है। जबकि नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।