चंडीगढ़ की प्रमुख सड़कों पर अलग लेन में दौड़ेंगे व्यावसायिक वाहन

205

चंडीगढ़ की कई मुख्य सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों के लिए अलग लेन बनाने की तैयारी चल रही है। सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम चौक से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर जिस तरह से अलग लेन यानी पीली लाइन बनाई गई है। ये अन्य कई सड़कों पर भी बनाई जाएगी।27 जुलाई को हुई सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया था। बैठक में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने निर्देश दिए थे वो इस पर तेजी से काम करें। प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। जिन सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है, उनकी पहचान की जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने दक्षिणी सेक्टरों की कई सड़कों की पहचान की है। इन पर अलग लेन होगी, जिस पर बस, ट्रक, ऑटो-टैक्सी और अन्य व्यावसायिक वाहन चलेंगे। अधिकारियों के अनुसार अलग लेन बनाने के कई फायदे हैं। इससे भारी वाहन सड़क के लेफ्ट में चलते हैं, जिसकी वजह से बाकी सड़क पर निजी वाहन सुरक्षित तरीके चल सकते हैं। इससे हादसों में भी कमी आती है।यूटी प्रशासन शहर के प्रमुख सड़कों को नो स्टॉपिंग जोन बनाने जा रहा है। इसके लिए भी बैठक में मंजूरी मिल गई थी। इन सड़कों की पहचान भी कर ली गई है। इनमें मध्य मार्ग पर ढिल्लों बैरियर से पीजीआई व सारंगपुर बैरियर, दक्षिण मार्ग पर जीरकपुर बैरियर से धनास मिल्क कॉलोनी लाइट प्वाइंट, उद्योग पथ पर आईटीआई लाइट प्वाइंट सेक्टर-14/15/24/25 राउंड अबाउट, जन मार्ग पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चौक से लेकर सेक्टर 42/43-52/53 राउंड अबाउट, हिमालय मार्ग पर सेक्टर-4/5/8/9 चौक से लेकर सेक्टर-51/52 लाइट प्वाइंट, पूर्व मार्ग पर बापूधाम लाइट प्वाइंट से लेकर फैदां बैरियर लाइट प्वाइंट, सरोवर पथ पर सेक्टर-5/6 की डिवाइडिंग रोड से कॉलोनी नंबर-5 लाइट प्वाइंट तक की सड़क को नो स्टॉपिंग और नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here