दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस व अन्य सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट किया था. सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से बम को बरामद कर लिया गया. इसके बाद उसे खाली जगह पर ब्लास्ट किया गया. इससे जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जिले पोटाली में सुरक्षा बल के जवानों ने 5 किलोग्राम का आईईडी बम बरामद किया था. इसे ही उन्होंने डिफ्यूज किया है।