नई दिल्ली। आज (बुधवार) संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। 18 नवंबर से शुरू हुआ ये सत्र 13 दिसंबर को समाप्त होगा। सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा संसद में दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण पर भी चर्चा हुई। वहीं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी प्रदूषण के मुद्दे को लोकसभा में उठाया। गंभीर ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है, जरूरी है कि राजनीति से परे जाकर इस पर बात हो।